प्रेरक पंक्तियाँ

प्रेरक पंक्तियाँ 



जीत अगर दूर होती जाए ।
हार निश्चित भी हो जाए ।
तो कभी गम नहीं करना ।

हौंसले इतने बुलंद रखना ।
की ख्वाहिशें बिखर भी जाए ।
मगर , कोशिशें बंद मत करना । 

मंज़िल पास हो तो क्या ?
जबतक हाशिल न हो जाए । 
जीत महसूस मत करना । 

शान (उर्फ़ सुभम ) की कलम से। …… 

Comments

  1. हौंसले इतने बुलंद रखना ।
    की ख्वाहिशें बिखर भी जाए ।
    मगर , कोशिशें बंद मत करना ।
    ​स्वागत !!

    ReplyDelete
  2. super inspirational :) bohot khoob :)

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

किस्मत का लेखा जोखा है

कम तजुर्बे में युगों को देखा है

ETERNAL LOVE