बेशक तू भूल गई । ............
आशिकी की महफ़िल ,
आशिकों का आना।
आशिकों का आना।
रोज़ शाम तेरी जुल्फों का लेहराना।
बेशक तू भूल गई ,
कायल था तेरे जुल्फों की छाँव का ये दीवाना।
ढूंढा गली गली तुझे,
तेरे जाने के बाद।
तुझ बिन सब बेरंग लगने लगा,
हर शाम हर अफ़साना ।
बेशक तू भूल गई ,
कायल था तेरे हर रंग का ये दीवाना ।
कायल था तेरे जुल्फों की छाँव का ये दीवाना।
ढूंढा गली गली तुझे,
तेरे जाने के बाद।
तुझ बिन सब बेरंग लगने लगा,
हर शाम हर अफ़साना ।
बेशक तू भूल गई ,
कायल था तेरे हर रंग का ये दीवाना ।
मंजूर करूँ तू जो कुछ भी सजा दे ,
कहीं तेरी जुदाई इस दीवाने को पागल न बना दे ।
काश खुदा फिर लौटा दे (२)
नज़रे चुरा कर वो तेरा शर्माना ।
बेशक तू भूल गई ,
कायल था तेरे शर्म का ये दीवाना ।
कहीं तेरी जुदाई इस दीवाने को पागल न बना दे ।
काश खुदा फिर लौटा दे (२)
नज़रे चुरा कर वो तेरा शर्माना ।
बेशक तू भूल गई ,
कायल था तेरे शर्म का ये दीवाना ।
शान ( उर्फ़ सुभम ) की कलम से। ………।
Comments
Post a Comment