किस्मत का लेखा जोखा है, जो सोचा है सो धोखा है । उसने चोरी से देखा है, मैंने चोरी से देखा है । बालों की लट गालों पर लटकी है! नज़र हर मत वाले की अटकी है । अदाएं उसकी कायल है, पूरा कक्ष उसी पे घायल है ! बात है ये अध्ययन कक्ष की! उस कक्ष के सबसे प्यारे सख्स की ! फूल सा चेहरा आँखें नशीली, आवाज़ है उसकी बड़ी सुरीली ! कुछ रंगों में बाँधा है, रंग लाल उसके बिन आधा है । नीला रंग उसपर मनभावन है, वो लगती जैसे ऋतु सावन है ! उसका कद मानो हो क़ुतुब मीनार ! सूरत जैसे हो ताज महल ! है लाल किले सी मशहूर यहाँ ! वो रानी जोधा सी हूर लगे। जिस्से बात भी हम ना कर पाए, और उसकी क्या तारीफ़ करें, दिल डरता है कुछ ना समझे, उस्से बात हो ये सपना समझे ! हम उसको दिल से अपना समझें, ना जाने हमको वो क्या समझे । ~शान
जीवन की भागदौड़ में हमने ख्वाबों को पलते देखा है , अबतक के एक-चौथाई तजुर्बे में, युगों को बदलते देखा है | सन 99 में कार्गिल ! 2002 में गोधरा काँड! 11 में मुंबई ! 12 में दामिनी! 15 में पठानकोट! 16 में JNU ! इन आँखों ने भारत को पल पल जलते देखा है | जज़्बातों के पाठ न पढ़ाओ हमें, हमने पत्थर तक को पिघलते देखा है | उद्योग में बढ़ोत्री से मरते किसान तक ! बदलती सरकारों से लाचार जवान तक ! प्राचीन सँस्कारों से पश्चिमी सभ्यता तक ! लता जी के सुर से अर्जित की ताल तक ! इन आँखों ने हर दौर को गुजरते देखा है | अँधेरे की आदत ना लगाओ "शान" ने सूरज को निकलते देखा है | शान उर्फ़ (सुभम ) की कलम से |
ETERNAL LOVE Since, I fell for your smile, It has been my dream for a while. I always get captivated from your eyes, Believe me, It never lies, I always hear your voice in my each thunder, When you use to speak in front of me really that's wonder. The thing which kills me is your behaviour, Seriously, It's not me, You are Brevier. At last, I want to earn you in my life, Not as "Friend" or "Girlfriend", but as my beautiful "Wife". BY- SHAAN ( Subham )
Khoobsurat rachna!!
ReplyDeleteSubham saab...itna achha naam rakha hai....B.Tech ME accha nai lagta iske saath ;)
Aage ki post se kuch alag karenge.......... :)
DeleteTouching and beautifully written... :-)
ReplyDeleteThank you @Maniparna :)
Deletebeautifully written shubham ji... :-)
ReplyDeletethanks sanjay ji
Delete