Posts

Showing posts from March, 2016

ETERNAL LOVE

ETERNAL LOVE Since, I fell for your smile, It has been my dream for a while. I always get captivated from your eyes, Believe me, It never lies, I always hear your voice in my each thunder, When you use to speak in front of me really that's wonder. The thing which kills me is your behaviour, Seriously, It's not me, You are Brevier. At last, I want to earn you in my life, Not as "Friend" or "Girlfriend",  but as my beautiful "Wife".  BY- SHAAN ( Subham )

आज की मुलाक़ात

कहानी क्या बताऊँ आज की , लगा मुझे सच की मूरत वो थी । बिना किसी श्रृंगार के भी , बेहद खूबसूरत वो थी ।  वो जब मिलने  मुझसे आने वाली थी ,तब घड़ी मेरी १२ बजाने वाली थी ।  जब उन नज़रों ने मुझको देखा था , रवि सर पर चढ़ कर तब बैठा था ।  ना उन आँखों में सुरमा था , न होठों पे उसके लाली थी ।  जिसपर दिल फिरसे मेरा फिसला था , वो सूरत भोली भाली थी ।  क्या बयाँ करूँ नगमा उसकी झील सी २ आँखों का ।  क्या बताऊँ मतलब उसकी उन मीठी मीठी बातों का ।  जब देखा उसको करीब से , अपने सारे इरादे भूल गया ।  सूद -बूद मैं खो बैठा अपना,खुद से किए सारे वादे भी भूल गया ।  है जख्म जो मेरे सीने में ,कुछ वक्त के लिए दर्द भी उसका मीठा था ।  बह रहे थे २ नैनों से जो, रंग भी उन अश्कों का फीका था ।  क्या बताऊँ वो मंज़र उसके हवाओँ में उड़ते सुनहरे बालों का ।  था बड़ा ही खुश मिज़ाज उन फुले फुले गालों का ।  जो पकड़ी थी मैंने वो उसके कानों की काली बाली थी ।  जो कलाई मैंने थामी थी उसमें पहनी घड़ी भी उसने काली थ...